
जाफर लोहानी
daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। बानसुर क्षेत्र के फूटा जोहडा धाम श्री बालाजी मन्दिर के महंत श्री रतन दास जी महाराज के परम् शिष्य आचार्य व श्री बालाजी गौ शाला के अध्यक्ष युवराज बलराम दास जी के जन्मदिन के अवसर पर बानसुर क्षेत्र की समस्त गौ शालाओं में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमे गौ पूजा व वहाँ की समितियों का मान सम्मान किया गयाl
शास्त्री रमाकांत टीलावत ने बताया की आचार्य जी के जन्मदिन से पहले 29 तारिख रविवार से आचार्य जी सेकड़ो लोगों के साथ श्री बालाजी महाराज की पूजा कर के क्षेत्र सभी गौ शालाओं में जाकर गौ पूजा की समितियों का सम्मान किया और गौ माताओं को गुड़ दलिया खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
रिक्की शर्मा ने बताया की आचार्य जी को गौ शालाओं में जाते वक्त क्षेत्र की जनता माता ने जगह जगह मान सम्मान किया और वृक्षा रोपण, रक्तदान शिविर जैसे अनेक कार्यक्रम जनता ने महाराज जी के जन्मदिन के अवसर पर किया।
आचार्य युवराज बलराम दास जी ने बताया की मेरा लक्ष्य है की ज्यादा से ज्यादा गौ सेवा की जाए और नो जवान युवाओं को आग्रह किया की वे भी अपने जन्मदिन,शादी सालग्रह,जैसे उत्सव अपने परीवार सहित अपने क्षेत्र की नजदीकी गौ शालाओं मे जाकर गौ सेवा कर के मनावें और गौ माता के दर्शन प्राप्त करें आचार्य जी ने शब्दों में जनता माता का आभार व्यक्त किया। घनश्याम शर्मा ने बताया की जन्मदिन के अवसर पर भव्य स्नेह मिलन समारोह, पत्रकार सम्मान समारोह रखा गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गण मान्य लोग उपस्थित रहे।