दिव्यांग बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। न्यू वॉइस शिक्षा संस्थान मनोहरपुर में दिव्यांग बच्चों के द्वारा 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
रामेश्वर प्रसाद बुनकर पूर्व प्रधानाचार्य एवं पार्षद के मुख्य आतिथ्य व रमेश चंद्र शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य की अध्यक्षता और चतुर्भुज शर्मा,महावीर प्रसाद पारीक. एएओ, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी के विशिष्ट आतिथ्य में यह समारोह मनाया गया। अतिथियों और संस्था प्रधान प्रहलाद गुर्जर द्वारा झंडारोहण किया गया।
समारोह में दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें पीटी प्रदर्शन, तिरंगा मेरी जान, देश भक्ति गीत, आदी की शानदार प्रस्तुति दी गई, बच्चों के लिए स्पीच नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।
समारोह के अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा संस्था प्रधान द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं मिठाई वितरित की गई।
मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है उन्होंने कहा कि इस दिन हमें विकसित भारत के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है!
बुनकर ने विविधता में एकता की भारतीय संस्कृति के संरक्षण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को सक्रिय भागीदारी निभाने का भी आवाहन किया है। बुनकर ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र और संविधान में देशवासियों की आस्था का प्रतीक है यह दिन हमारे महान संविधान निर्माता की याद दिलाता है जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्श को संविधान के जरिए अंगीकार किया।
रमेश चन्द्र शर्मा,चतुर्भुज शर्मा, महावीर प्रसाद पारीक, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से निवेदन किया कि वे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा देश प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प ले ताकि विकसित भारत विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *