![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2025/01/shelsh-mathur-sambhar-1.jpg)
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। नकबजनी गिरोह के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर सांभर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर माल बरामद भी कर लिया है। आनन्द शर्मा उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि 22 जनवरी को कोच्या की ढाणी में बन्द मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करने के संबंध मे सांभर थाना में प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रकरण में अज्ञात आरोपीगणों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), जिला जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां, पुलिस उप अधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सांभरलेक राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात व नगदी रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी इमरान पुत्र इमामुदीन जाति पठान उम्र 30 साल निवासी आकलिया चौराहा, बरकतउल्ला कोलोनी थाना प्रतापनगर जिला जोधपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व 27100 रूपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने में प्रमुख रूप से भूमि का पुलिस निरीक्षक,रमेश कुमार की भी रही।