शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। हाई कोर्ट के न्यायाधिपति अवनीश कुमार को सांभर आने पर अभिभाषक समिति की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया। मां शाकंभरी की तस्वीर भेंट की गई। इससे पहले न्यायाधिपति ने न्यायालय परिसर में झंडारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने वकीलों से भी शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान सांभर कोर्ट के न्यायाधीश नीरज भामू, जयश्री लामोरिया, बार एसोसिएशन सांभर अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, बार सचिव रतन लाल चौधरी, ललित शर्मा, मुकेश अजमेरा, शमीमुल हक, लोकेश शर्मा ,भीमाराम कुमावत, अत्ताउल्लाह खान, रामस्वरूप, गोपीचंद कुमावत ,दिलीप प्रजापत, दिव्य राजवीर गुर्जर, सुरेश बराड़, अनिल टेलर व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।