लेखिका : लता अग्रवाल चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)
www.daylifenews.in
सोशल मीडिया पर एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ उसके अनुसार एक व्यक्ति दुष्कर्म की नीयत से एक विद्यालय गया और एक बालिका को कहा तुम्हारी मां बुला रही है, घर चलो बालिका ने तुरंत कहा पासवर्ड बताइए। यह सुनते ही वह आदमी भाग गया और वह बच्ची दुष्कर्म का शिकार होने से बच गई। अगर हम भी इसी प्रकार परिवार के सदस्य एक पासवर्ड निर्धारित कर ले तो परिवार का कोई भी सदस्य अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई झूठी खबर सुनकर लूटने से बच सकता है। इससे दुष्कर्म की घटनाओं व अन्य हादसों पर कुछ हद तक रोक लगा सकते है।