शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11 विज्ञान संकाय की छात्रा जाह्नवी शर्मा “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए संवाद करेगी। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ का आयोजन 24 से 29 जनवरी तक नई दिल्ली स्थित भारतमंडपम में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। बता दें कि हाल ही में छात्रा जाह्नवी शर्मा ने राजस्थान युवा महोत्सव में कृषि उत्पाद श्रेणी में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर था।
प्रधानाचार्य टीकम मालाकार ने प्रधानमंत्री “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम की प्रशंसा व उपयोगिता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी छात्रा का इस कार्यक्रम के लिए चयन होना, हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजस्थान से तीन विद्यार्थी चुने गए हैं। इसके अलावा पीएम श्री सेठ भीकमचंद मूथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीपाड़ सिटी जोधपुर से खुशी व महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, सिविल लाइन भरतपुर से चेष्टा शर्मा शामिल हैं।