
जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई पीको मशीन वितरित
daylifenews.in
सीकर। सीकर के ज्ञानसरोवर स्कूल में चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिला प्रमुख गायत्री राठौड़ सरपंच हरिओम कंवर पंचायत सावलोदा धायालान पूर्व जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़ द्वारा शिविर का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पे जिला प्रमुख गायत्री राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा की सशक्त महिलाएँ नवाचार, उत्पादकता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देती हैं, जिससे आर्थिक विकास और गरीबी में कमी आती है।
सामाजिक प्रगति : महिला सशक्तिकरण सामाजिक मानदंडों, दृष्टिकोणों और प्रथाओं को चुनौती देकर और बदलकर सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देता है जो महिलाओं के अधिकारों और अवसरों को सीमित करते हैं। पूर्व जिला अतिरिक्त कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़ ने प्लास्टिक मुक्त जीवन का संदेश दिया।
इस अवसर पे रूपा फाउंडेशन द्वारा पांच सिलाई मशीन संस्था को भेट की गई।
सरपंच प्रतिनिधि बृजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में सभी से अपील की ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ को सरकारी योजनाएं की जानकारी नहीं होती तो उन्हे ज्यादा से ज्यादा सूचित करे। इस अवसर पे दो सिलाई पीको मशीन विधवा महिला को वितरित की गई इस में सहयोग भामाशाह इरफान खान का रहा।
इस अवसर पं सुरेश अग्रवाल उमेश माथुर जिलाध्यक्ष राजकुमार भास्कर संतोष जांगिड़ हंसा कंवर मेकअप आर्टिस्ट सुमन महिमा राठौड़ पिंकी जांगिड़ राजेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह सतीश मिटावा भारत सेठी आनंद भवानीपुर इंदर शर्मा शिवम सेठी उपस्थिति रहे।