जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रैगर बस्ती में बुधवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा कलाकृतियां पोस्टर ,कहानी वाचन, गांधी जी के भजन एवं प्रेरणास्पद कहानियां प्रस्तुत की गई। विद्यालय में प्रथम बार कबड्डी और क्रिकेट की टीमों ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया । टीम प्रभारी श्री मनोज कुमार असवाल ने बताया की दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल तक पहुंची और क्रिकेट की टीम में स्थानीय विद्यालय के छात्र रोहित नायक का राज्य स्तर पर चयन हुआ इस पर विद्यालय परिवार की तरफ से सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। एसबीआई बैंक मनोहरपुर की तरफ से बच्चों को केले और मिठाइयां वितरित किए गए। साथ ही 6 कुर्सियां विद्यालय में दान देने की घोषणा की गई।