www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के अम्बेडकरनगर न 2 विद्यालय में वार्षिकोत्सव हर्षौल्लास से मनाया गया है। इस प्रकार विद्यालय में वार्षिकोत्सव मुख्य आकर्षक भामाशाह सोहनलाल असवाल मैनेजर महेश चंद्र गुप्ता चंद्र मोहन गुप्ता संपूर्णआनंद शर्मा रहे। इस दौरान सोहनलाल असवाल मैनेजर ने विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को एक-एक स्वेटर जुराब जूता जोड़ी फर्श एवं सहायक पाठ्य सामग्री भेंट की एवं महेश चंद्र गुप्ता ने 1 वर्ष एवं पाठ्य सामग्री चंद्र मोहन गुप्ता ने पाठ्य सामग्री एवं संपूर्णानंद शर्मा ने एक छत पंखा भेंट किया। हबीब खान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूर्व में विद्यालय में अब्दुल अजीज लोहानी ने उनके स्व पिताजी हबीब खान लोहानी की याद में पानी की टंकी बनवाई थी जिसे आज भी विद्यालय के बालक बालिकाएं पानी पीते हैं। इस अवसर पर उनका सम्मान स्वागत किया गया।वही भामाशाहों का माल्यार्पण कर सम्मान स्वागत किया गया।