राष्ट्रपिता गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती मनाई

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शहर सहित क्षेत्र में धूमधाम से मनाई। जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर बुधवार को शहर के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। शहर के अस्पताल रोड स्थित विकास सेंट्रल स्कूल मे स्कूल मे चैयरपर्सन एमड़ी शर्मा, राजकीय अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डां.नरसी राम मीणा, दा सांता किड्स स्कूल मे विकास उपाध्याय व आकाश उपाध्याय, आजाद बाल विद्या मंदिर स्कूल में विजय झालानी सहित अन्य स्कूलों मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। वही गांधी के चित्र के साथ लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई।

इस दौरान विकास सेंट्रल स्कूल के चेयरपर्सन एम.डी. शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली है। महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है। महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। सभ्यता और जीवन की रक्षा के लिए गांधीजी के विचारों को अपनाना जरूरी है। जो विकास के दंभ और अहंकार के कोलाहल में अनसुने हो रहे हैं। गांधी जी आरंभ में सब को ईश्वर का नाम कहते थे परंतु धीरे-धीरे उन्हें यह अनुभव हुआ कि सारे विश्व की व्यवस्था में परिलक्षित नियम स्वतंत्रता व इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सत्य ही ईश्वर है शत्रु रूपी ईश्वर की उपस्थिति का अनुभव उन्हें होता रहा। वही कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ब्लॉक अध्यक्ष मिठ्ठन लाल मीणा के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक स्थित गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर जयंती समारोह मनाया। इसी प्रकार लायंस व लियो क्लब के तत्वाधान मे भी सद्भावना रैली निकालकर शहर के गाँधी चौक पर गाँधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गाँधी को याद किया।

इस मौके पर एडवोकेट विष्णु सिंह, रोशन हवलदार, मंडल अध्यक्ष हरिकिशन मीणा, हरिओम हांडली, नवीन तिवाड़ी, आसिफ, देवराम सैनी, अखलेश मीणा, प्रहलाद बैजूपाड़ा, रामेश्वर हिंगोटा, गबरूद्धिन खान, काडूराम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार लायंस क्लब एवं लियो क्लब मण्डावर द्वारा सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को लायंस क्लब लियो क्लब एवं साइंस कैंपस राधिका पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पुराने बस स्टैंड से गांधी चौक तक रैली निकाली गई। जिसमें बच्चे महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ गांधी चौक तक पहुंचे । वहां पहुंचकर लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लॉयन पदम गोयल साइंस कैंपस के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर विजय कुमार झालानी, विवेक अग्रवाल, लियो मोहित के ठाकुरिया ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी जी को देश के प्रति समर्पण के बारे में छात्र एवं छात्रों को विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम संयोजक लॉयन विजय झालानी ने कहा कि हमारे लिए विश्व शान्ति का मतलब है, समता,समानता,बन्धुत्व और भाईचारा तथा सम्मान के साथ जीना और जीने देना यही बातें विश्व शान्ती में सहायक हो सकती हैं। यह सभी बातें हम पर,तुम पर,समाज पर और देश-दुनिया पर लागू होती हैं। यही विश्व शान्ती का मूलमंत्र है। मुख्य बाजार में रैली का जगह -जगह पर शानदार स्वागत किया गया । रैली में विद्यालय अध्यापक लखन सैनी, रामावतार मीना, योगेश गर्ग, हिमानी अग्रवाल, पलक खंडेलवाल, मोनिका अग्रवाल, अनुराग सक्सेना, रैली के संयोजक लियो मोहित ठाकुरिया ,अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *