
www.daylifenews.in
गुरूग्राम। सऊदी अरब की नेशनल फ्लैग कैरियर सऊदिया और भारत की प्रमुख ग्लोबल एयरलाइन एअर इंडिया ने एक कोडशेयर एग्रीमेंट साइन किया है, जो फरवरी में लागू होगा। यह एग्रीमेंट सऊदिया और एअर इंडिया के यात्रियों के लिए कई तरह के फायदे लेकर आया है, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी, यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, नेटवर्क एक्सेस मजबूत होगा और यात्रियों को उड़ानों के ज़्यादा विकल्प मिलेंगे। साथ ही टूरिज़्म, बिज़नेस ट्रैवल और अन्य यात्री सेगमेंट्स में बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस नई साझेदारी के माध्यम से यात्रियां के लिए बुकिंग एवं टिकटिंग की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। वे एक ही आइटनेरी का इस्तेमाल कर सुगम कनेक्शन तथा अंतिम गंतव्य तक बैगेज चैक-थ्रू का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर महामहिम इंजीनियर इब्राहिम अल-ओमर, डायरेक्टर जनरल, सऊदी अरब ने कहाः “एअर इंडिया के साथ कोडशेयर एग्रीमेंट एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों एयरलाइंस अपने लम्बे इतिहास के साथ घरेलू बाजारों एवं अपने देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही अपने मेहमानों को अधिक से अधिक गंतव्यों के साथ जोड़ते हुए उन्हें यात्रा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं। कैंपबेल विल्सन, चीफ एक्ज़क्टिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर, एअर इंडिया ने कहाः “हमें खुशी है कि हम सऊदी अरब में मौजूद बड़े भारतीय समुदाय को ज़्यादा एक्सेस देने, तथा भारतीयों को किंगडम के तेज़ी से विकसित हो रहे पर्यटन विकल्पों के साथ कनेक्ट करने के लिए सऊदिया के साथ इस साझेदारी का मौका मिला है।