महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय का 10 वां दीक्षांत समारोह

डिग्री पाने का सपना हुआ पूरा
2000 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां
57 को गोल्ड मेडल और 48 को सिल्वर मैडल से नवाजा
पद्मश्री से सम्मानित 3 विभूतियों को दी डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। एक ओर जहां आंखों में सुनहरे भविष्य के सपने वहीं दूसरी और हाथों में डिग्री पाने की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी। विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों के लिए यह वाकई आज का दिन एक ऐतिहासिक व गर्व के अनुभूति का ऐसा खास अवसर था जो उनकी जिदंगी में हमेशा एक यादगार पल बना रहेगा। कुछ ऐसा ही दिलचस्प नजारा रविवार को आयोजित महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय एमजेआरपीयू के 10 वें दीक्षांत समारोह मे देखने को मिला। समारोह में समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस प्रताप कृष्ण लोहरा और युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन श्री निर्मल पंवार ने 2000 विद्यार्थियों को डिग्रिया प्रदान की जबकि 18 को पीएचडी, 57 को गोल्ड मेडल और 48 को सिल्वर मैडल से नवाजा। इस अवसर पदमश्री से सम्मानित 3 विभूतियों को डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।
युनिवर्सिटी के नाॅलेज कैंपस में आयोजित इस भव्य और प्रतिष्ठित अकादमिक समारोह में मुख्य अतिथि लोहरा ने दीक्षांत समरोह में कहा कि युवा शक्ति देश की असली पूंजी है। युवाओं की ऊर्जा व कौशल का उपयोग रचनात्मक कार्यो और राष्ट्र निर्माण में करने से ही भारत भारत एक समृद्व व विकसित राष्ट्र बन सकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी शिक्षा हो या डिग्री वह समाज की समस्याओं के समाधान में काम आना चाहिए। इसलिए वे अपनी शिक्षा एवं ज्ञान कौशल का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करें तभी उनकी डिग्री की सार्थकता रहेगी। निरंतर सीखने की प्रवृति, कडी मेहनत के अलावा धैर्य और दृढ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
अच्छी शिक्षा वहीे है जो विद्यार्थियों को एक आदर्श नागरिक बनाने के साथ जीवन में हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बना सकती है। एमजेआरपी युनिवर्सिटी में उच्च शैक्षणिक माहौल और गुणवतापूर्ण शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान आज राजस्थान ही नहीं देश भर में एक अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। उच्च शिक्षा में विशेषकर महिला शिक्षा के उन्नयन में कई विशिष्ठ उपलब्धियां हासिल कर चुका है।
अपने अध्यक्षीय उदवोधन में युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन श्री पंवार ने दीक्षान्त समारोह में डिग्री और मैडल पाने वाले स्टूडेंटस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कहा कि देश का सुनहरा भविष्य आज के शिक्षित युवाओं में निहित है। डिग्री के बाद पढाई का अंत नहीं है। यहीं से आपके जीवन की असली कसौटी शुरू होती है। उन्होने आहवान किया कि वे अपनी शिक्षा का इस्तेमाल देश और समाज की खुशहाली के लिए करें और देष और समाज का नाम रोशन करें।
मनोज सोनी जिला जज ने कहा कि देश के भविष्य का निर्माण शिक्षण संस्थाओं में ही होता है। बगैर संस्कारों के कोई भी शिक्षा अधूरी है। अत संस्थान शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार देने की जिम्मेदारी भी निभाएं। युनिवर्सिटी की नवनियुक्त वाइस चांसलर जोया चक्रवती ने कहा कि देश को युवा पीढ़ी को आज सकारात्मक सोच की जरूरत है। इसलिए युवा पीढ़ी को सकारात्त्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *