
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्री 1008 श्री किशन दास जी महाराज छारसा धाम में श्री श्री 1008 श्री छबीलेशन देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में 1,51,000 बिल पत्र शंकर भगवान के अर्पण किए गए व भारत देश में अमन चैन रहने की दुआएं की गई।
इधर सावन मास के दूसरे सोमवार को स्थानीय कस्बे सहित आसपास का समूचा क्षेत्र शिव भक्ति में रंग गया शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड़ पड़ी श्रद्धालु बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालियों में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे।
सावन सोमवार की महता को देखते हुए शिव भक्त सुबह 4 बजे से ही मंदिरों की ओर निकलने लगे पुरुष महिलाएं युवा और बच्चे सभी शिव भक्ति में लीन नजर आए।
कई भक्तों ने कावड़ यात्रा के रूप में जल लाकर शिवलिंग का अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने दूध आक गंगाजल गन्ने का रस शहद शक्कर बिलपत्र धतूरा और भांग से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों को फूलों व आकर्षक मनमोहक विद्युत सजावट से सजाया गया इधर कई शिव भक्तों ने व्रत भी रखा। यह जानकारी महेश कपुरिया ने दी है।