21 कुण्डात्मक श्री देवनारायण महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के समीप बड़ोदिया गांव में वीर तेजाजी स्थान पर श्री देवनारायण महायज्ञ का कुंडा धाम के सन्त महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रहलाद दास महाराज के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय श्री देवनारायण महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ ।
महायज्ञ के आचार्य पण्डित नवीन कुमार उपाध्याय ने वैदिक मन्त्रोच्चारण से विधिवत पूजन अर्चन करवाकर यजमानों से पूर्णाहुति करवाई। यज्ञ ब्रह्मा कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में आवाहित देवताओं की,पुरुषसूक्त, रूद्रसूक्त, की आहुति के साथ सवा ग्यारह बजे पूर्णाहुति सम्पन्न हुई।
सामवेदी वैदिक पण्डित रितिक शर्मा,पण्डित कमलेश जोशी जयचन्दपुरा ने बताया की महायज्ञ में बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करते हुए मंगल कामना की।
पण्डित ताराचंद शर्मा गठवाड़ी ने बताया कि महायज्ञ कार्यक्रम में 51 यजमानों ने भाग लिया। और 30 विद्वानों ने यजमानों से विधिपूर्वक कार्य करवाया। इस दौरान सरदार, हरि,शंकर, ने बताया कि पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
मुरलीधर,नाथूलाल ने बताया कि पूर्णाहुति के बाद मासी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध कलाकार जयराम ठेकला प्रस्तुति ने तेजाजी महाराज देवनारायण भगवान के भजन सुनाकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगदीश,सुल्तान ने बताया यह महायज्ञ प्रतिवर्ष आयोजित होता है। यह जानकारी पुष्कर राज शर्मा ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *