2100 महिलाएं श्रीराम बालाजी धाम कलश यात्रा लेकर पहुंची

नवलपुरा में 9 दिन चलेगा 21 कुंडलीय महायज्ञ
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नवलपुरा गांव में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 9 दिन तक 21 कुंडलीय महायज्ञ होने जा रहा है।एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2100 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान भूतनाथ श्री श्याम गौशाला से करीब 2100 महिलाएं कलश लेकर डीजे की धुन के साथ रवाना हुई जिनका लोगों ने जगह-जगह भव्य सम्मान स्वागत किया।इस दौरान लोगो ने शीतल पेय पिलाया गया। यह यात्रा भूतनाथ गौशाला नवलपुरा-मनोहरपुर से बालाजी धाम नवलपुरा तक आयोजित की गई।
कलश यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए और झूमते हुए यात्रा में भाग लिया। इस दौरान, ग्राम वासियों और सनातन प्रेमी श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर परिवार की सुख समृद्धि की कामनाएं कीं।
कार्यक्रम में कई प्रमुख संतों और महामंडलेश्वरों का फूल बिछाकर भव्य स्वागत किया गया, जिनमें कुण्डा धाम के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री प्रहलाद दास जी महाराज, श्रीश्री 108 हरिओम दास जी महाराज, बालाजी धाम के संत सुमेर दास जी महाराज, भूतनाथ आश्रम के संत सेवक दास जी महाराज और बनारसी दास रामचरण दास जी महाराज शामिल थे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में विधायक मनीष यादव, भाजपा नेता उपेन यादव, नवलपुर सरपंच सीता देवी,ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी, पंचायत समिति बनवारी ठुकरान भूतनाथ गौशाला महामंत्री अमर चन्द्र नौरंगा, गौशाला सचिव बनवारी लाल खातोदिया, महेश जड़वाल मंगल सैनी रामू सैनी बनवारी यादव गोपाल सैनी पप्पू सैनी दीपक मालाकार सीताराम, रामकरण कमांडो कालूराम खातोंलिया प्रहलाद मुकेश खातोंलिया मुकेश गुर्जर सीताराम बीछवालिया सह सचिव महावीर प्रसाद बाडीगर और चित्र बीछवालीया लालचंद खातोंलिया हरनाथ जगदीश कायरा कल्याण बाड़ीगर श्याम लाल बाडीगर भगवान सहाय खोश्या सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान, पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *