लोहार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 23 जोड़े बने हमसफर

Oplus_131072

7 हजार लोगों ने की शिरकत, दिखाई दी हिंदू मुस्लिम एकता
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
ताला (जयपुर)। हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला लेह की नगरी ताला में लोहार समाज का 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ, इसमें समाज के 23 जोड़ों ने निकाह के रस्म के साथ अपने हम सफर बनाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के सदर आलम अगवान चौमू, नायब सदर सलीम टगाला सामोद, नायब सदर मुस्तफा जिंदरान प्रागपुरा,

मोहम्मद इस्माइल मुगल जयपुर, सेक्रेट्री इस्लामुद्दीन जिनद्रान शाहपुरा, सेक्रेट्री फकरुद्दीन अगवान ताला, नायब केशियर मनोहरपुर से लियाकत लोहार की सरपरस्ती में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लोहार समाज के लोग भारत से कोने कोने से आए इसमें लोहार समाज के लगभग 7 हजार लोग आएं। यह सम्मेलन बिना किसी रीति-रिवाज के सादगी से सम्पन्न हुआ। इस समारोह में 7 से 8 लाख रुपए का खर्चा आया है सम्मेलन सुबह 8:30 बजे से शुरू होगया था जो कि शाम 5:00 बजे तक चला। कागजात की जांच ताला पुलिस चौकी के इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मी ने की।
बुंदू खान लोहार, अनवर लोहार, उस्मान लोहार, सलीम लोहार, इस्लाम लोहार, मास्टर बफाती खान आदि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में ग्राम पंचायत ताला के सरपंच अमीर खान शेख, पूर्व विधायक गोपाल लाल मीणा, नायब तहसीलदार और ग्राम विकास अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *