![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250130_080511-1024x595.jpg)
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। विगत दिनों मकराना में ब्लड बैंक शिविर लगाकर 255 यूनिट मानव रक्त की तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को सवाई माधोपुर ब्लड बैंक में प्रबंधक के पद पर काम करना बताया। पुलिस ने बताया कि असुरक्षित तरीके से ब्लड का परिवहन कर विक्रय करने के लिए ब्लड माफियाओं को सौंपने की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन जोबनेर थाना अधिकारी सुहेल खान को मिली खुफिया जानकारी के तुरंत बाद सतर्कता बरतते हुए पुलिस टीम ने मकराना से जयपुर की तरफ आ रही गाड़ी की तलाश कर मौके से 255 यूनिट मानव रक्त जिसे सुरक्षित तरीके से बिना कोल्ड चैन मेंटेन किया ले जाया जा रहा था को जप्त किया गया था। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद सामने आया कि इस मामले में सवाई माधोपुर ब्लड बैंक में काम करने वाला मैनेजर भी लिप्त है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां व श्रीमति प्रियंका वैष्णव पुलिस उप अधीक्षक जोबनेर के निकट सुपरविजन जोबनेर पुलिस ने अवैध बल्ड सप्लाई करने वाले मुल्जिम देवेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कैलाश चन्द शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 29 साल निवासी डंगेडिया, मौहल्ला बोली, पुलिस थाना बोली, जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।