
www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद जलाल शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह व हजरत मेहंदी शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह का तीन दिवसीय वार्षिक 19 नवंबर बुद्धवार से शुरू होगा जो की 21 नवम्बर शुक्रवार को कूल की रस्म के साथ में विधिवत संपन्न होगा।
दरगाह के गदी नशीन मोहम्मद साबिर अली ने बताया की 19 नवंबर बुद्धवार को दरगाह को रंग बिरंगी विद्युत लाइटो से सजाया जाएगा और तकरीर का प्रोग्राम किया जाएगा जिसमें खुदा के हुकुम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही जाएगी।
20 नवम्बर गुरुवार को मगरिब की नमाज के बाद में चद्दर पेश की जाएगी व ईशा की नमाज के बाद में राजस्थान की मशहूर कव्वाल पार्टियों के द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार 21 नवम्बर शुक्रवार की सुबह 10 बजे फातिहा लगाकर लंगर वितरण किया जाएगा इसमे अकीदतमंद बड़े ही अदब से लंगर प्रसादी लेंगे असर की नमाज के बाद में कुल की रस्म होगी इसी के साथ में उर्स का समापन होगा इसके बाद में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।