
पिछले साल से अधिक आये हज आवेदन
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी को हज यात्रा 2026 पर जाने वाले हज यात्रियों के आवेदन भरने का सिलसिला 7 अगस्त को समाप्त हो चुका है।
हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबु सुफियान ने बताया कि 7 अगस्त तक राजस्थान से 5106 हज यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा। ओर 4587 हज यात्रियों ने पूर्ण आवेदन भरे हैं। ओर राजस्थान हज कमेटी के द्वारा 2712 हज यात्रियों को हज कमेटी ने हज यात्रियों के कवर नम्बर जारी कर दिए हैं।
हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि बाकी बचे लोगों के द्वारा भरे गये आवेदन की जांच कर सभी हज आवेदन कर्ताओं को जल्द से जल्द राजस्थान हज कमेटी कवर नम्बर जारी कर हज यात्रियों को मेसेज के द्वारा सूचित कर देगी।
हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि पिछले साल राजस्थान को सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा 4392 हज यात्रियों का कोटा अलॉट किया गया था। ओर इस साल भी लगभग यही कोटा आवंटित किया जायेगा।
हाजी शाहिद मोहम्मद ने कहा पिछले साल कि तरह इस साल भी राजस्थान से सभी आवेदन करने वाले हज यात्रा पर जायेंगे।
हज 2025 में कोटा प्राप्त
4392 आवेदन आये, 4188 केंसिल हुए, 86 सलेक्शन हुए, 3802 हज पर गये 3408। इस तरह इस साल भी रोटरी के चांस कम ही है ओर अगर लोटरी निकलती भी है तो जो भी वेटिंग लिस्ट होगी वो पूरी क्लियर हो जायेगी।