www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उ मा विद्यालय खोरा लाड़खानी में 76 वां गणतन्त्र दिवस ईश्वरचन्द जाट सरपंच की अध्यक्षता में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल जींजनाडिया थे और स्पेशल गेस्ट उपेन यादव थे!
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अनिल शर्मा उपसरपंच अनिल कुमार गौड रामस्वरूप खण्डेलवाल, जितेन्द्र सिंह शेखावत, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, माल सिंह शेखावत पूर्व उपसरपंच, कमलेश देनी वीरांगना बनवारी लाल कटारिया, विष्णु जाट, नन्दविहारी कटारिया, ओमप्रकाश कुमावत थे।
विद्यालय के संस्था प्रधा/प्राचार्य ललित कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर एवम् गणतन्त्र दिवस की पर प्रकाश डाला और बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत मेधावी बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में, विना सिंह बुधराम नेमीचन्द प्रकाश कुमावत कृष्ण, योगी, लक्ष्मण सिंह, वीपक शर्मा, अभिषेक आदि मौजूद रहे मंच संचालन लक्ष्मण गुर्जर व दीपक शर्मा द्वारा किया गया।