जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के गुढ़ाबैजनाथपुर में फव्वारों के 93 नोजल चोरी व 8 किसानों के खेतों से रात को चुरा ले गए चोर, पीड़ित बोले- पुलिस जल्द कार्रवाई करे।
इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि 8 किसानों के खेतो से रात्रि को अगस्त चोर नोजल चोरी कर ले गए।
वही महेश कुमार गुर्जर पुत्र पांचुराम गुर्जर निवासी गुढाबैजनाथपुरा ने मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि उसके खेत से 23 नवंबर 2024 की रात्रि को चोरो ने 2 नोजल रामचन्द्र के खेत से 10 नोजल, रिशपाल के खेत से 17 नोजल, छीतरमल के खेत से 12 नोजल, सुल्तान के खेत से 15 नोजल, जगदीश के खेत से 20 नोजल, सीताराम के खेत से 12 नोजल, बोदुराम के खेत से 5 नोजल, चोर चोरी कर ले गए और इसके अलावा पहले भी दो माह के अन्दर दो बार पूर्व में भी चोरी हो गई थी।सूचना पाकर मौके पर डीएसपी शाहपुरा, थाना प्रभारी सहित मय जाप्ता मौजूद रहा। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान टीम ने रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।