![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/11/8a1f1c2f-png-png.avif)
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान जयपुर यूपी बिहार दिल्ली के कई जिलों में धूमधाम से मनाए गए छठ पूजा जयपुर के गलता जी विश्वकर्मा मानसरोवर में भी मनाया गया। आस्था का महापर्व छठ पूजा यूपी के मथुरा में कोयला घाट पर भी धूमधाम से मनाया गया। छठ पूजा समाजसेवी पिंकी देवी ने की मां छठ पूजा की व्रत 36 घंटे उपवास रखकर ढलते हुए सूर्य को बृहस्पतिवार की शाम अरग दिए। छठ पूजा के दौरान महिलाओं ने छठ पूजा के गीत गाई बृहस्पतिवार शाम होते ही यमुना नदी के कोयला घाट पर छठ की अलौलिक छठा बिखर गई। श्रद्धालुओं ने यमुना नदी के घाटों पर विधि विधान से छठ मैया की पूजा किया।