शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। न्यायालय परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया गया। इसके लिए विधिक जागरूकता विश्व पत्र ग्रहण का कार्यक्रम भी रखा गया। अभियान में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स. 1 अरविंद कुमार जांगिड़ सहित कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लिगल वालंटियर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार जीनवाल ने शपथ दिलाई। बाल विवाह निषेध अधिनियम का सख्ती से पालन करने और इसके खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प भी दिलवाया तथा युवाओं और समुदायों से इस मुहिम में शामिल होकर बाल विवाह रोकने के अभियान को मजबूत बनाने की अपील की। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स. 2, नीरज भामू, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री लमोरिया मैं भी विचार व्यक्त किए।