हाजी सरदार खान चौहान की याद ने फिर हुई आंखें नम….

मरहूम सरदार खान चौहान की चौथी बरसी पर गायों को खिलाया गुड व चारा
इंदिरा रसोई में 200 लोगो को कराया भोजन
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मरहूम हाजी सरदार खान चौहान की चौथी बरसी पर उनके परिजनों की ओर से कस्बे स्थित इंदिरा रसोई में 200 लोगों को निशुल्क भोजन कराया गया वहीं भूतनाथ वाटिका स्थित गौशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान, मरहूम हाजी सरदार बशीर खान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि मरहूम हाजी सरदार खान चौहान की पुण्यतिथि के मौके पर हर वर्ष दान पुण्य का कार्य किया जाता है। जिसके तहत बुधवार को भी गौशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाया गया।

इंदिरा रसोई में जरूरतमंद लोगों को नि: शुल्क भोजन कराया गया। भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल व बीएसएनल सलाहकार समिति के सदस्य संतोष माधानी ने कहा कि सरदार खान चौहान कौमी एकता की मिसाल के रूप में जाने पहचाने जाते थे। वे सदैव गरीब, यतीम एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। आज मनोहरपुर ही नहीं आसपास के लोग भी उनके चले जाने पर उनके किए गए कार्य को याद करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आज फिर एक बार हाजी सरदार खान चौहान की याद ने आंखें नम कर दी। इस अवसर पर मनोहरपुर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, भाजपा मंडल मनोहरपुर के अध्यक्ष रामप्रकाश नाई, मंडल महामंत्री प्रहलाद गुर्जर, शिवराम गुर्जर, पार्षद सरफराज खान, सरदार खान सारवान, बुंदु खा, मुन्ना माइकल, रमेश गोयल, महिपाल गुर्जर, अमर सिंह जयराम फ़ामडा, मनीष, नसरू खान, सद्दाम खान, मोहसिम खान, सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *