साधना सेठी अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से होगी सम्मानित

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आगामी 01 दिसंबर 2024 को बिहार के पौराणिक धरोहर ऐतिहासिक भूमि राजगीर में धराधाम अंतर्राष्ट्रीय गोरखपुर, दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र आजमगढ़ और गौरैया विहग फाउंडेशन नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में सीकर की साधना सेठी को समाज सेवा और पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से विभूषित किया जाएगा। सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महराज, डॉ. अभिषेक कुमार और राजीव रंजन के अगुवाई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत वर्ष से राष्ट्र सेवा, एकता, बंधुत्व, भाईचारे, शांति, समरसता और संस्कृति रक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 असाधारण महानुभावों को सम्मानित किया जाना है तथा दिनांक 30 नवंबर 2024 को राजगीर स्थित मगध के ऐतिहासिक धरोहर/विरासत को सभी लोग एक साथ अवलोकन भी करेंगे एवं रात्रि में भारत भर से आए विद्वानों के साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन होना है।
साधना सेठी के इस चयन के अनेकों संगठनों द्वारा उनको बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *