
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन के द्वारा आज सीकर के दो जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा सहयोग किया गया जिसमें बच्चों को एक निश्चिंत राशि पहुंचा दी जाएगी। उसी के तहत आज प्रथम किश्त दे दी गई है दोनों ही बच्चों के पिताजी नहीं है। मम्मी सिलाई कार्य करके आना भरण पोषण करती है एक बच्चा जगदीश सैनी सीकर जिले का एक बच्चा लोकेंद्र सिंह बिज़यासी गांव का है।
मदद फाउंडेशन के एडमिन गणपत सिंह ने बताया कि शिक्षा एक ऐसा साधन है जो व्यक्ति को न केवल ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि उसे नैतिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से भी सक्षम बनाती है। शिक्षा से व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझता है, अपने जीवन के प्रति जागरूक होता है, और समाज में एक सक्रिय नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाता है। बच्चो को शिक्षित जरूर करना चाहिए इसलिए नहीं कि वो नौकरी कर सके उन्हें समझाए कि चाहे खुद का व्यापार ही करे लेकिन शिक्षा हर क्षेत्र में महत्पूर्ण है। ये सहयोग भामाशाह प्रवीण सचदेवा जी के द्वारा किया गया है । उनके द्वारा बच्चों के खाते में हर महीने राशि जमा करवा दी जाएगी ।सहयोग पाकर परिवार के द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया।