
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। औम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राज. व ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल डोडवाडिया के परिवार में ग्राम राडावास में शादी थी शादी में राजनीतिक सामाजिक व धर्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरकत करके शादी का आनन्द लिया! उपस्तिथ लोग शादी की बहुत तारीफ कर रहे थे।
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदायों में शादियों की धूम मची हुई है सभी लोग शादियों में सभी अरमानो को पूरा कर रहे है इसके लिए वो सभी कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है अपनी मन पसन्द की अलग अलग ड्रेस को अलग अलग कार्यक्रम में पहनकर कर सबसे अलग दिखने का प्रयास कर रहे है।
इधर हलवाई टेन्ट घोड़ी बैंड बाजा डीजे सुनार नाईं रेडिमेड आदि की दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है। शादी के सभी वीडियो फोटो आदि को फेसबुक व्हाट्सअप इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर रहे है। शादी के सभी कार्यक्रमो में नाचते गाते हैं डांस का कम्पटीशन भी करते है एक से बढ़कर एक डांस करते है जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत भी करते है।
शादी को हाईटेक बनाने के लिए गांवो में भी वो ही सजावटें कर रहे है जो शहरों में होती है इसके लिए रुपयों को पानी की तरह बहाया जारहा है इधर शानो शोकत दिखाने के लिए मान मनुहार में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नही की जारही है। जो भी इन शादियों में जाते है वो यही कहते है कि शहरों की तर्ज पर गांवो में अब हाइटैक शादियां होने लगी है।