
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने ग्राम बिलांदरपुर में अपने निवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूबरू होकर त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से गुणवतापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
विधायक यादव ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर पूर्ण जवाबदेहिता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करावे साथ ही अपने-अपने विभागों की सुविधाओं को समयबद्ध तरीक़े से आमजन तक पहुँचाये जिससे सभी पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सके।
200 फीट बाइपास से शाहपुरा तक परिवहन के लिए नया रूट सर्जित होने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
गोरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा के सदन में प्राथमिकता से इस रूट को सर्जित करवाने की पुरज़ोर रूप से माँग की थी, ताकि शाहपुरा, विराटनगर व कोटपुटली विधानसभा क्षेत्र के 200 फीट बाइपास व 14 नंबर से यात्रा करने वाले यात्रीयो की राह सुगम हो।