सम्मेलन से धन व समय दोनों की बचत होती है : अमीर शेख

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत ताला के सरपंच अमीर खान शेख ने कहा कि सम्मेलन में गरीब और अमीर की लडकियो की एक साथ शादी होने से अमीरी गरीबी का भेदभाव दूर होता है गरीब भी सर उठाकर चलता है।
यह शब्द शेख ने ताला में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
शेख ने कहा कि अलग अलग शादी करने से रुपया व समय दोनों की बर्बादी होती है इसमें लगभग 7 दिन एक शादी में लगते है और सभी खर्चो का भार एक अकेले आदमी पर आजाता है सम्मेलन से समय भी बचता है।
शेख ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य पारंपरिक शादियों से जुड़े अत्यधिक खर्च को कम करना और बाल विवाह और दहेज जैसी हानिकारक सामाजिक प्रथाओं को हतोत्साहित करना।
हाजी शकूर खान शेख ने कहा कि सम्मेलन से आपसी प्रेम स्नेह भाईचारा प्रगाढ़ होता है आपसी गीले शिकवे दूर होते है सम्मेलन के जरिए आसपास व दूरदराज के लोगो के बीच नजदीकियां बढ़ती है नए रिश्तेदारों के बीच मे पहचान बनती है
हाजी राजत खान शेख़ ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई व बेरोजगारी और पानी के नीचे चले जाने से किसान वर्ग परेशान है ऐसे दौर में लोग कर्जा लेकर के शादिया करते है सामूहिक विवाह सम्मेलन से गरीब लोगों को राहत मिली है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा बुर्रहानुद्दीन मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष असरफ शेख, सचिव फखरूद्दीन हाजी, सहायक सचिव, अल्ताफ खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद खान, खजांची अलादीन खान, एवं विवाह सम्मेलन में ग्राम पंचायत ताला सरपंच आमिर खान शेख, पूर्व विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा, एवं जमवारामगढ़ डिप्टी प्रदीप कुमार यादव निर्देशित अनुसार रायसर थानाधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में ताला चौकी इंचार्ज सुभाष सामोता द्वारा पुलिस प्रशासन ने ट्रेफिक व्यवस्था संभाली एवं इस अवसर पर सम्मेलन कमेटी द्वारा सभी को साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया!
ताला से इस्लाम खण्डवाल मनोहरपुर से हाजी शब्बीर खान चोहान, निसार खान चौहान, फ़ारुख खान चोहान, अब्दुल अज़ीज़ लोहानी आदि ने भी सम्मेलन में शिरकत की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *