अज़फ़ान डेट्स नट्स शॉप का हुआ शुभारंभ

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। निम्स यूनिवर्सिटी के सामने एक सो निन्यानबे नंबर की दुकान का हाजी बशीर खान खोखर व हज़्जन रशीदा बानो ने फीता काट कर प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद अमीर की मौजूदगी में शॉप का उद्घाटन किया गया।
जयपुर के कमला सीटी निम्स यूनिवर्सिटी के सामने सुबह 10 बजे हाजी बशीर खान की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि आमेर प्रधान बद्री नारायण बागड़ा की अजफान इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद अमीर की ओर हज़्जन रशीदा ने फीता काटकर शॉप का उद्घाटन किया।इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद आमीर ने बताया कि यह राजस्थान के जयपुर निम्स यूनिवर्सिटी के सामने एक सो निन्यानबे शॉप ओपनिंग की है।ओर आगे भी अजफान इंटरनेशनल शॉप की ऑपनिंग जारी रहेगी: अजफान इंटरनेशनल शॉप में निन्यानबे प्रतिशत माल बाहर से मंगवाया गया।
उन्होंने बताया कि अज़फ़ान की शुरुआत केरला से हुई थी।उसके बाद कर्नाटका, तमिलनाडु, तेलंगाना, पॉन्डिचेरी, महाराष्ट्रा, गोआ, आंध्र प्रदेश,जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा,राजस्थान, लद्दाक,गुजरात तक की अज़फ़ान शॉप का शुभारंभ हो चुका है।
ओर बताया कि अज़फ़ान कंपनी ने विभिन्न देशों से कई क्वॉलिटी की खिजुर,शहद,कुकीज़,कैंडी ड्राई फूड,बिना एल्कोहल ज्यूस,विदेशी क्वालिटीज के चॉकलेट, कोल्ड्रिंग,काजू बादाम उच्चतम गुणवत्ता के मिल्क ज्यूस अजफान डेट्स नट्स शॉप पर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मोहम्मद साहिर,हाजी मोहम्मद रफीक खोखर, मैनेजर मोहम्मद आशिक मोहम्मद सिनान, मोहम्मद सबिक, विष्णु प्रयाग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *