समाजसेवियो ने हिंगोटा के पांच सरकारी स्कूलों में छात्रों को बांटी जर्सी

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews-in.preview-domain.com
मण्डावर। यहां सीओ कार्यालय महवा में कार्यरत ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि‌ सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआं का बास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोकड़ा का बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ीखेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीरी की झोपड़ी में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को जर्सी वितरण की गई। उन्होंने ने बताया कि कड़ाके की ठंड को मध्य नजर रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा के 53 बच्चों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोकड़ा का बास के 18 बच्चों, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआं का बास के 35 बच्चों, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी खेड़ा के 54 बच्चों व राजकीय प्राथमिक विद्यालय झीरी की झौपड़ी के 11 बच्चों को जर्सी वितरण की गई।
ग्राम पंचायत हिंगोटा व बावड़ी खेड़ा के शेष रहे विद्यालय गढ़मेड्या की ढाणी , खारी की झौपड़ी टिगरिया , व रूंद का बास में भी शीघ्र जर्सी वितरण की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे एवं सभी विद्यालयों का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *