जाफ़र लोहानी
www.daylifenews-in.preview-domain.com
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान विद्युत् संयुक्त संघर्ष समिति (कर्मचारी, अधिकारी एवं अभियंता मंच) ने अधिकारी व कर्मचारियों से कहा था कि दिनांक 11 दिसम्बर को सभी कर्मचारी काली पट्टी बांध कर विरोध जाहिर करें एवं ट्विटर फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर स्टाफ के साथ फोटो खींचकर प्लेटफार्म पर हेशटैग ट्रैंड करना है इस पर कर्मचारियों ने काली पट्टी को बांधकर विरोध जाहिर किया।
शाहपुरा में भी काली पट्टी को बांधकर निजीकरण का विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर कर्मचारी नेता दिलीप कुमावत, किशन पूनिया, मुकेश कुमावत, महेश शेरावत, यश चौधरी कनिष्ठ अभियंता, सुभाष चन्द्र मोरोडिया स.रा.अधिकारी, नरेंद्र सिंह, गिरधारी, राजवीर सिंह,कुलदीप, विष्णु कुमावत, श्रीराम यादव,आशीष शर्मा, दिनेश कुमार, विष्णु चेजारा आदि उपस्तिथ थे।