![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0061-1024x576.jpg)
सीएलजी मीटिंग:थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन अपराध पर लगेगी रोक
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना परिसर में शनिवार को शाहपुरा डीवाईएसपी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में थानाधिकारी भगवान सहाय मीना ने पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक दल, सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्यों व व्यापार मण्डल की संयुक्त मीटिंग ली ।
बैठक में सायबर शील्ड अभियान के तहत सायबर अपराध, सायबर डिजिटल अपराध, यातायात नियमों, महिला अपराध की जानकारी दी गई।
डीवाईएसपी मुकेश चौधरी ने सायबर अपराध की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा के तहत साइबर अपराध से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, अनजाने कॉल नहीं उठाने, डिजिटल अरेस्ट, अनजान लिंक नहीं खोलने, अनजान स्त्रोत से आए apk फाइल डाउनलोड नहीं करने के सुझाव दिए। उन्होंने साइबर अपराध से बचने के तरीके बताये। साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करने ओर नजदीकी पुलिस थाना पर रिपोर्ट करनी चाहिए।
थानाधिकारी भगवान सहाय ने आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के कहा। उन्होंने महिला अपराध व रोकने महिला सुरक्षा के लिए पुलिस हेल्प लाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि चालान के डर से नहीं, स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं।बैठक में विमल केशुका ने कस्बे में लगे बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों चालू करवाने की मांग उठाई। नानूराम जाट ने बिशनगढ़ में ठेके पर देर रात तक शराब बिकते हुए पास में स्थित होटल में रात्रि देर रात्रि तक तेज आवाज में डीजे बजाने के बारे में अवगत कराया जिस पर डीवाईएसपी मुकेश चौधरी ने जल्द कार्रवाई करने की आश्वासन दिया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ गुर्जर ने टोल प्लाजा के पास सर्विस रोड पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना जताई जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने के लिए कहा वही भामाशाह मामला जागीर ने मनोहरपुर पुलिया के नीचे कस्बे में लगने वाले जाम के बारे में अवगत करवाया।भामाशाह मामराज जांगिड़, अंजना शर्मा, सरपंच रामनिवास यादव, संपूर्णानंद शर्मा, डीके सोनी, सिद्धार्थ गुर्जर, जमील खान चौहान, अशोक व्यास, मंजू शर्मा, लियाकत, जयपाल गुर्जर, गजानंद नोगिया, ओमप्रकाश यादव, इकराम खान, मुकेश मीणा, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, विमल अग्रवाल, नानूराम जाट, सहित आदि लोग मौजूद थे।