शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। गणतंत्र दिवस पर बी.आर. अंबेडकर चेतना समिति की तरफ से उत्कृष्ट सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे अनेक का सम्मान किया गया। उप जिला अस्पताल व यूनानी औषधालय में पुनः डॉ. महेश कुमार वर्मा, डॉ. फारूक खान के वापस स्थानांतरण होकर आने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। नव नियुक्त चिकित्सक सीताराम यादव, डॉ.सी.पी. शर्मा का भी जोरदार अभिनंदन किया गया। शाकंभर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कैप्टन डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा, मनोज कुमार जलथूरिया. भागीरथ प्रसाद रावत, नीरज बुनकर, जितेंद्र दुलारिया, पुरुषोत्तम चंदेल एवं केयरटेकर संतरा देवी के उत्कृष्ट कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। इन सभी को समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह दिए गए तथा पुष्प हार पहनाकर वह पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इसी प्रकार समिति की तरफ से टॉप लेवल पर पत्रकारिता करने वालों का चयन किया गया। इसके तहत लक्ष्मीकांत शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, विनय शर्मा, कालीचरण सैनी, डब्लूडब्लू गोस्वामी को पुरस्कार देकर नवाजा गया। कार्यक्रम के पश्चात समिति की मीटिंग में समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज की प्रगति एवं उत्थान के विषय में विचार विमर्श किया एवं सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। अंबेडकर भवन में संचालित पुस्तकालय एवं निशुल्क कक्षाओं के संचालन के लिए समिति के मुख्य संरक्षक डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता और रूपरेखा समिति के अध्यक्ष विनोद दुलारिया ने निभाई। जलदाय विभाग के नाथूलाल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रताप बासीवाल,नानकराम देवेंद्र, पुखराज वर्मा , मांगीलाल बासीवाल, जुगल किशोर, रमेश कुमार, जगदीश प्रसाद,, दीनदयाल सबलानिया, कैलाश चंद, केसर लाल वर्मा, जोहरी लाल गेहनोलिया, जगदीश प्रसाद नारोलिया, हरिओम दायमा, भंवर लाल बंसीवाल सहित अनेक ने कार्यक्रम में भाग लिया।