![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2025/01/WA0040-1.png)
आग की घटना में देरी से पहुंची अग्निशमन दल, अधिकारियों की अनुपस्थिति
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के शिवपुरी मालियों की ढाणी के पास बुधवार को माधोवैनि नदी में पानी के पुलों में अचानक आग लगई । नदी में दो घंटे तक आग में पानी के पुले जलते रहे आग में लाखों रुपये के पानी पुले जल कर राख हो गए । मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे । ग्रामीणों ने आग की सूचना विधायक मनीष यादव को दी। विधायक यादव ने घटनास्थल पर तुरंत अग्निशमन गाड़ी भेजी सूचना पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारीयों ने आग पर काबू पाया ।
लोगों ने बताया कि नदी के अंदर खड़े पानी के पुलों में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग में लग भाग पाँचसौ मीटर में खड़े लाखों रुपये के पानी के पुले जल कर राख हो गए । उन्होंने आग की सूचना विधायक मनीष यादव को दी । विधायक यादव ने आगे की सूचना फायर ब्रिगेड अधिकारियों को दी सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर करीब 2 घंटे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया । इससे पूर्वी ग्रामीणों ने आग पर काबू पानी का प्रयास किया लेकिन सफल रहे । वहीं थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। इस दौरान मौके पर पहुंच कर राजेश खटूमरिया, मुकेश गढ़वाल, धुनिलाल प्रजापत, कृष्ण यादव, निर्मल शर्मा, रोहिताश गढ़वाल, मोहित प्रजापत, आदि ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
नायब तहसीलदार दलीप चौधरी का कहना है कि आग लगने की सूचना मिली है लेकिन मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पर लिया गया है।
वही पटवारी राजेंद्र गुर्जर और प्रियंका ने एक दूसरे पर पल्ला झाड़ने हुए नजर आए उन्होंने जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि मुझे अभी तक चार्ज नहीं दिया गया है जबकि राजेंद्र गुर्जर का कहना है कि मैं प्रियंका जांगिड़ को चार्ज दे चुका हूं।वही हड़ताल होने के कारण पटवारी मौके पर नहीं पहुंच सके।