नगर पालिका व पुलिस अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

बाजार की नालियो की होगी सफाई
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर के मुख्य बस स्टैंड से लेकर बाजार तक अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को लेकर औचक निरीक्षण किया। जानकारी अनुसार अधिकारियों ने बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक के रास्ते के अतिक्रमण, साफ सफाई व्यवस्था व प्रस्ताव लेकर सड़क निर्माण कार्य करवाने की बात की।
जिस पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने नालियों की तुरंत प्रभाव से सफाई करवाने की बात कही। इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे जल्द चालू करवाने की बात कही। वही अधिकारियों ने सब्जी मंडी के सुलभ शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया मौके पर व्यवस्था ठीक पाई गई। वही कर्मचारियों को सुलभ शौचालय को खुला रखने व साफ सफाई रखने की बात कही।
इस दौरान व्यापारियों ने अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव को अवगत करवाया कि सैयद बाबा मार्केट में नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है।जिससे आने जाने वाले लोगो व विद्यालय में जाने वाली बालक बालिकाओं की पोशाक कीचड़ के छींटे लगने की वजह से खराब हो जाती है।
वही पास ही में बंद पड़ी स्कूल के बाहर के कमरे में परमिशन लेकर सफाई के सामान रखवाने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग के लोगों से मीटिंग कर आपसी सहमति से गांधी चौक में स्थित चबूतरा को हटाकर सर्किल बनाने की बात की जाएगी। और बताया कि गांधी चौक बाजार में जल्द ही हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी।ओर जल्द ही प्रस्ताव लेकर गांधी चौक में सीमेंटेड रोड भी बनाया जाएगा।
जानकारी अनुसार एसबीआई बैंक से लेकर स्टैंड तक नाले की सफाई की जाएगी।जिससे व्यापारी व आमजन को सड़क पर गंदे पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। वही लोगो ने कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अवगत करवाया कि कस्बे में साफ सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है।
इस पर अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने कहा कि जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।ओर टेंडर निकाल कर नाली निर्माण करवाया जाएगा।
इस दौरान उपेन यादव, कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र यादव, सफाई ठेकेदार कृष्ण कुमार चौधरी, कैलाश गुर्जर (एसआई), पार्षद विकास कुमावत, विक्की मित्तल, मनोज प्रजापत, बसंत पंच, सफाई कर्मचारी राजेंद्र खटाना, विपुल लाटा, विनोद छिपा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *