मनोहरपुर स्कूल में मानक लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पी. एम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मानक क्लब गतिविधि- “मानक लेखन ” का आयोजन किया गया । जिसमे मानक क्लब के सदस्यों ने स्कूल चाक, हवाई चप्पल, प्रेशर कुकर, खाद्य पदार्थ पैकेजिंग पन्नी, हेलमेट आदि के मानकों को लिखकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
इसमें प्रथम स्थान हेमा गुर्जर व सुगन्ध बुनकर ने, द्वितीय स्थान प्रियांशी बेनीवाल व अलीना बानो ने, तृतीय स्थान रिया बेनीवाल व निकिता नामा, चतुर्थ स्थान करण सिंह, व नीलेश ने प्राप्त किया।
विद्यालय इन्चार्ज भजन लाल चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए “शुद्ध के लिये युद्ध” का आह्वान किया और उपभोक्ता जागरूकता पर व्याख्यान देते हुये सभी बच्चों को आई.एस.आई. मार्का वाली वस्तुएं खरीदने एवं इसका बिल लेने हेतु सजग किया।
क्लब मेन्टर टीचर पंकज कुमार गोठवाल ने BIS के उद्देश्यों, संगठन, मानकों, मानक क्लब की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी गई। सभी विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में रिछपाल कलवानिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *