
गाडोता होटल से आरोपी के कब्जे से जप्त किया मादक पदार्थ
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। अवैध नशा कारोबार मे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध एक विशेष अभियान के तहत जीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण की सूचना पर मोखमपुरा पुलिस ने 876 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियान में आज मौखमपुरा थाना क्षेत्र में ऑपरेशन नॉक आउट के तहत जिला विशेष टीम की आसूचना पर मादक पदार्थ बेचने में बडे स्तर पर संलिप्त नशा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें पुलिस थाना मौखमपुरा में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नशा कारोबार में लंबे समय से संलिप्त हनुमान पुत्र ठकराराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 876 ग्राम अफीम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया हैं। अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा तथा नशा का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। गिरफ्तार किया गया आरोपी देलुआ की ढाणी तन बना का बेरा, थाना सिणधरी, बाडमेर का है।