विधायक मनीष यादव ने माँ सरस्वती की मूर्ति का किया अनावरण

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। खोरालाडकानी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तपुरा माँ सरस्वती की मूर्ति का पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथी विधायक मनीष यादव व अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामचंद्र जाट ने की। विद्यालय में मां सरस्वती के मन्दिर का निर्माण स्व.श्री बिरनाथ जी की पुण्यस्मृति में उनकी धर्मपत्नी प्रभुदेवा व उनके सुपुत्र भालूराम योगी, रोशनलाल, रिछपाल योगी की ओर से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनीष यादव ने कहा कि शिक्षा से जीवन में सब कुछ अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा की शिक्षा से लोगों का व्यक्तिगत और सामाजिक विकास होता है साथ ही शिक्षा से लोगों में जागरूकता और संवेदनशीलता भी आती है। विधायक ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में संस्कार के भावों पर भी प्रकाश डाला और मां सरस्वती से उनके जीवन में उनकी तरक्की और सफलता की प्रार्थना भी की।
संस्थाप्रधान रामचंद्र जाट ने कहा कि शिक्षा से ही आदमी की तरक़्क़ी तथा व्यक्तित्व का निखार होता है। मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना और लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में विधायक मनीष यादव का स्वागत और सत्कार किया गया। वही विधायक ने स्कूल प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
इस मौके पर भगवतदास महाराज,घनश्याम योगी, पप्पू राम योगी ,वार्ड पंच, जयराम योगी, तेजनाथ, रामचंद्र, श्रवण, अमरसिंह यादव, संजय योगी समेत शिक्षक ग्रामीण और काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *