
चाय वाले अस्थाई अतिक्रमण कर रहे है जनता परेशान
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक में बेतरतीब वाहनों के खड़ा करने से राहगीरों को आने जाने में अत्यधिक परेशानी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी चौक में जिसका जहा पर मन किया वो वही पर मोटरसाइकिल, चौपहिया ऊंट गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली आदि खड़े करके चले जाते है। इसके बाद में जाम लगना शुरू हो जाता है बड़ी मुश्किल से ढूंढ कर लाते हैं। आगे पीछे वाहन करने के बाद में जाम खुलता है अगर इनको समझाया जाए तो ये लड़ाई करने लगते है।
यहां पर यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए भी देख सकते है
चाय की दुकान वाले लम्बी लम्बी बैंच कुर्सी आदि को डाल कर अस्थाई अतिक्रमण करके रास्ते को संकरा कर दिया है। चाय को इधर उधर फेला देने से भूखे सांड यहा पर मंडराते रहते है इधर सांडो की आपसी भिंड़त से राहगीर परेशान है। पुलिस प्रशासन व नगरपालिका को इनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।