
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने अपने निवास स्थान बिलान्दरपुर में रविवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निस्तारण किया।
इस अवसर पर कस्बा शाहपुरा व मनोहरपुर के क्षेत्रवासियों ने निकाय में साधारण सभा की बैठक का आयोजन करवाने के लिए विधायक का आभार जताया।
गोरतलब है कि शाहपुरा व मनोहरपुर निकाय में पिछले एक साल से साधारण सभा का आयोजन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण पालिका में विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे, जिसको लेकर शाहपुरा विधायक ने विधानसभा में ध्यानआकर्षण प्रस्ताव लगाया था।
वही क्षेत्रवासियों ने शाहपुरा क्षेत्र में ख़राब पड़े ट्यूबवेलो के लिए 1 करोड़ की राशि तथा 7 नये ट्यूबवेल तथा 5 ट्यूबवेलो की डीपिंग के प्रस्ताव पारित करवाने पर भी आभार प्रकट किया। इस मौके पर विधायक मनीष यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है , विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा एवं आमजन के सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है।