रसूलपुरा को ग्राम पंचायत नोरंगपुरा में जोड़ने की मांग

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। ग्राम रसूलपुरा की जनता ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग रखी कि रसूलपुरा को ग्राम पंचायत काजीपुरा से हटाकर के नवसृजित पंचायत जैतपुरा में समायोजन नहीं किया जाए एवं समायोजन करने की स्थिति में ग्राम पंचायत नौरंगपुरा में इसे सम्मिलित किया जाए। रमेश चौधरी व ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत गठित की जा रही है। इसी के अनुरूप हमारे गांव रसूलपुरा को ग्राम पंचायत काजीपुरा से हटाकर नवसृजित पंचायत जैतपुरा तहसील फुलेरा जिला जयपुर में जोडा जा रहा है जो कतई उचित तथा मापदण्डो के अनुरूप नहीं है। इसका कारण बताया गया कि ग्राम जैतपुरा से हमारे गांद रसूलपुरा की दूरी करीब 6 किमी. है, जबकि हमारे गांव को नौरंगपुरा ग्राम पंचायत से जोडा जाता है तो केवल मात्र 1 किमी. की दूरी ही रहेगी जिससे ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत कार्यालय व अन्य कार्यालयो में आने जाने में सुविधा मिल सकेगी। सरकार का भी यह उद्देश्य है कि जहां आम जनता सुलभ व सुविधा जनक रूप से पहुंच सके उसी के अनुसार ग्राम पंचायतो का गठन किया जाए इसलिए हमारे गांव को यदि काजीपुरा ग्राम पंचायत से हटाया जाता है तो रसूलपुरा को ग्राम पंचायत नौरंगपुरा में जोडा जावे जिससे ग्रामवासियों को सस्ती सुलभ सुविधाएं मिल सके एवं आमजन को सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सके। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत जैतपुरा में हमारे गांव रसूलपुरा को जोडा जाना सभी मापदण्डो के विपरीत होगा और आम जनता को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ऐसी स्थिति में हमारे गांव रसूलपुरा को ग्राम पंचायत काजीपुरा से हटाया जाता है तो ग्राम पंचायत नौरंगपुरा में ही जोडा जावे। धन्नाराम, सीताराम बलाई, नदाराम ढाका, सन्तोष अनिता, लालाराम बाना, जग‌दीश चौरादरी, अजय चौधरी, बिन्दू देवी,रकमा देवी, हनुमान, सन्तोष, नारायण लाल, हीरालाल, रोशनी कानव, सुभाष चौधरी, कमला, कुंभाराम, किशोर कुमार चौधरी, सुरेश चन्द, नीराज सिंगला अनेक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *