मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते हुए इस आशय का एक अभ्यावेदन सांभर एसडीएम को दिया गया। डॉ बीआर अंबेडकर चेतना समिति ने सरकार से मांग की है कि महान क्रांतिकारी संत, समाज सुधारक, महाकवि रविदास महाराज की जयंती पूरे भारतवर्ष में हर्षोंउल्लास के साथ मनाई जाती है, तथा संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली, पंजाब एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राजस्थान में भी संत रविदास महाराज के करोड़ों अनुयाई है तथा उनकी शिक्षाओं एवं आदर्शों का अनुसरण करते हुए प्रतिवर्ष संत रविदास जयंती मनाई जाती है, इसलिए जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अन्य महापुरुषों के समान संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती माघ पूर्णिमा को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर अनुग्रहित किया जाए। ज्ञापन सौंपने में समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया, मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा, महासचिव नाथू लाल बेरवाल, प्रतापचंद बासीवाल, नानकराम गेहनोलिया, दिनेश गोठवाल, राहुल परेवा, सुरेंद्र सिंह मीणा, हेमराज मीणा, दीपक कुमार, काशीराम, कल्याण सिंह गुर्जर, मुकेश कुमार मौर्य, अनिल माहेश्वरी, मोहनलाल गर्वा, रवि सांभरिया, विजय उज्जैनिया, भोजराज गेहनोलिया, मिश्रीलाल बोकोलिया, निखिल गेहनोलिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *