भेड़ चोरी के मामले में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना मे प्रयुक्त वाहन ईको कार भी की जप्त
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। भेड़ चोरी के मामले में पुलिस थाना मोजाबाद ने मुख्य दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि जिला बूंदी की बंजारा गैंग के सदस्य गाँवों में घूम-घूम कर कम्बल/घरेलू सामान बेचने का कार्य करते है। फेरी लगाकर कम्बल बेचते वक्त गाँवों में भेड बकरियों के चराने व बैठने के स्थानो को चिन्हित कर रास्तो की रेकी कर भेड़ बकरियों को चुराने की योजना बनाकर गैंग के सभी सदस्य चिन्हित स्थानो पर रात्रि को पंहुच कर खेतों में बैठे हुए रेवड़ मे से भेड़ बकरियां चुराकर खरीददारों को भेड़ बकरियों को हाथो हाथ बेच कर फरार हो जाते हैं। पूर्व में भेड चोरी के मामले में पुलिस दो जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। चोरी की घटना को लेकर रोडूराम पुत्र श्योकरण जाति गुर्जर निवासी सोरठा का बास तन बिचून थाना मौजमाबाद ने रिपोर्ट दी थी किसी सीतारामपुरा मे दिनांक 23.10.2024 की रात्रि को 60 भेड़ चोरी हो गई है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व पशुधन भेडों की बरामदगी हेतु गठित गई कि पुलिस टीम ने संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा जानकारी जुटाना प्रारम्भ किया तो कार्यरत टीम के सदस्य गजानन्द कानि. व गणेश कानि. थाना मौजमाबाद को अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी मिली की घटना के मुख्य आरोपी पाली से अपने गांव जा रहे हैं कि सूचना पर ईको कार नम्बर को रोककर पुछताछ की तो आरोपियों रावल बंजारा व देवा बंजारा द्वारा घटना कारित करना कबुल किया, जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से अनुसंधान जारी हैं तथा अन्य वारदातें खुलने की सम्भावना है। दोनों आरोपी रावल बंजारा पुत्र कालू बंजारा जाति बंजारा उम्र 20 साल निवासी खुणी कछालिया थाना डाबी जिला बून्दी व देवा पुत्र घासी जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी ट्रक का झोपडा खुणी कछालिया थाना डाबी जिला बून्दी के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *