MRS की मीटिंग में अस्पताल परिसर में गंदगी देख विधायक ने जताई नाराजगी

PMO को वव्यस्थाओ में सुधार के दिये निर्देश
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। शहर के उपजिला अस्पताल में गुरुवार को शाहपुरा विधायक मनीष यादव की मौजूदगी में एमआरएस (मेडिकल रिलीफ सोसायटी) की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें उपजिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान विधायक मनीष यादव ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए पीएमओ विनोद योगी को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। विधायक ने एमआरएस की बैठक में चिकित्साकर्मियों को कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा दिलवाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। मीटिंग में अस्पताल परिसर में उचित सफाई व्यवस्था, अस्पताल परिसर में बिजली की उचित फि​िटंग को लेकर मरम्मत व सुधार, सेफ्टी टैंक का पुन: निर्माण, एमसीएच विंग को अपग्रेड करवाने, सीटी स्कैन व सोनोग्राफी मशीन स्थापित करने, चिकित्सा भवन एवं उपकरणों की मरम्मत, विभिन्न संवर्ग की स​ंविदा पदों की स्वीकृति, ओटी टेबल एवं डोम लाइट, चिकित्सा परिसर से मैनर रोड़ पर बनी पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने, चिकित्सालय के उपयोगी उपकरण एवं उपयोगी सामान आदि एजेंडे में शामिल रहे। विधायक यादव ने पीएमओ डॉ. विनोद कुमार योगी को ऑक्सीजन प्लांट का सुचारू रूप से संचालन करने, बंद पड़े जनरेटर को शुरू करते हुए अस्पताल में लाइट व्यवस्था को काम में लेने, कई दिन से बंद पड़े डी फ्रीज को मॉर्चरी में काम में लेने ता​िक शव को डी फ्रीज में रखने के लिए अन्यत्र नहीं ले जाने, बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण करने आदि के निर्देश दिए। विधायक ने उपजिला अस्पताल में दो साल से बकाया चल रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों का टैंडर नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए पीएमओ को जल्द टेंडर जारी करवाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि टेंडर होने से 13 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा व अस्पताल में आमजन को भी राहत मिल सकेगी। मीटिंग के दौरान विधायक यादव ने बताया कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टी से लाडली योजना के तहत तीन सीसीटीवी कैमरे अस्पताल के मैन गेट पर लगाए जा रहे है। इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर यधुराजसिंह नाथावत सहित अस्पताल प्रशासन मौजूद रहा।
अस्पताल में चाेरी की वारदातों पर लगी लगाम…
मीटिंग में चर्चा रही कि अस्पताल परिसर में पिछले 6 माह से चोरी की वारदात नहीं हुई है। गौरतलब है कि जून 2024 में विधायक की मौजूदगी में एमआरएस की मीटिंग हुई थी, जिसमें विधायक ने अस्पताल परिसर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पार्किंग का ठेका जारी करने के निर्देश दिए थे। ठेका जारी होने के बाद अस्पताल परिसर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा है, जिस पर अस्पताल स्टॉफ ने विधायक के सुझाव की सराहना की। ज्ञात रहे कि पार्किंग ठेके से पूर्व अस्पताल परिसर में वाहन चोरी की कई वारदातें हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *