शाह मोहम्मद हाजी सूफी अब्दुल मजीद बिस्मिल शकुरी कादरी का सालाना उर्स 23 को

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
सीकर। सीकर मोहल्ला नारवान स्थित सूफी बिस्मिल चौक खलील शाह दरगाह के पास 23 फरवरी को हजरत ख्वाजा हाजी सूफी शाह मोहम्मद अब्दुल मजीद बिस्मिल शकुरी कादरी रह. का सालाना एक दिवसीय 24 वा उर्स मुबारक अकीकत के साथ मनाया जाएगा!
खानकाहै बिस्मिल के सज्जादा नशीन सूफी मोइनुद्दीन जिलानी ने उर्स नामे का विमोचन किया और इससे पहले आईशा खान कादरी ओर आसिफा खान कादरी ने हम्द ओर नात पढ़ी फिर दुआ हुई उसके बाद सूफी मोइनुद्दीन जिलानी ने कार्यकर्ताओं व मुरीदो को जिम्मेदारी सौंपी जिलानी ने बताया कि उर्स में जोधपुर नागौर भीलवाड़ा कोटा जयपुर झुंझुनू चूरू आदि हिंदुस्तान के कोने-कोने से मुरीद व अकीदत मंद शिरकत करेंगे!
जिलानी ने बताया 23 फरवरी को सुबह कुरान खानी और शाम को मजार शरीफ पर कव्वाली के साथ चद्दर पेश की जाएगी उसके बाद लंगर पर फातिहा होगी और रात को मिलाद शरीफ, सलातो सलाम व महफिले कव्वाली होगी!
उर्स में सीकर के मशहूर कव्वाल मोहम्मद इकबाल गुलाम हुसैन कादरी और मोहम्मद हनीफ कादरी सीकर व जयपुर के हाजी टीमू गुलफाम अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे सुबह 4 बजे रंग व कुल शरीफ होगा!
विमोचन कार्यक्रम में अब्दुल रशीद मास्टर साहब बिस्मिल, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद इसाक नारू,इस्माइल जिलानी, मो. हनीफ, आबिद अली,इस्लामुद्दीन, उमर पडियार, मकबूल रंगरेज, मोहम्मद इकबाल, साजिद हुसैन, फारूक चिश्ती, इस्लाम रेवासा,रईस खान पत्रकार, ईस्माइल, मुंशी जी, आदि उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *