
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लक्ष्मीपुरा श्री राम की नांगल जयपुर में विद्यालय प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने परिंडे में पानी व चुग्गा पात्र में दाने डालकर शुरुआत की। इसके बाद मेरा अधिकार संस्था की ओर से कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने प्रधानाचार्य को माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया जैन ने कहा कि जीवों की सेवा करना सबसे बड़ा करना सबसे बड़ा पुण्य है। परिंडे लगाने से बेजुबान पक्षियों को जीवन दान मिलेगा। प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से पक्षियों को काफी परेशानी आती है को ध्यान रखते हुए सभी बच्चों को शपथ दिलाई की घरों में परिंडे लगाए जिसमें पानी नियमित रूप से डालेंगे अफसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।