
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नगर पालिका से बूढ़ी गणगौर सवारी निकाली गई।जानकारी देते हुए सफाई प्रभारी श्योराम जाट ने बताया कि यह बूढ़ी गणगौर सवारी नगर पालिका मनोहरपुर से शुरू हुई जो इंद्रा कॉलोनी, छिपीयों का मोहल्ला शांतिनगर होते हुए धूलेश्वर महाविद्यालय तक निकाली गई।इस दौरान जगह जगह रास्ते में महिलाओं द्वारा बूढ़ी गणगौर की पूजा की गई।इस दौरान मामराज,मोती राम राजू रूप बसंत रवि मौजूद रहे।