जाफर लोहानी
daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के हंसराज तिराया निवासी एक महिला को कोबरा सांप ने ढंस लिया जिससे वह घायल हो गई।
जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया व महेश जड़वाल ने बताया कि हंसराज तिराया निवासी बनारसी यादव पत्नी राजेन्द्र यादव जो कि सुबह छः बजे खेत में कार्य कर रही थी कि अचानक उसे कैरेत (कोबरा) सांप काट लिया था जिसको तुरंत घायल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।इसी दौरान सांप पकड़ने वाले शाहरुख खान तोपचीवाडा को बुलाया गया।उसने सांप को रेस्क्यू कर पकड़कर एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में बंद कर सांप को भी एसएमएस अस्पताल लेकर गए।जिससे इलाज होने में डॉक्टरों को सुविधा हो गई।