
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संक्षिप्त समारोह में उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सितारे लगाए।
(सम्मानित किए गए अधिकारी)
इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर एक सितारा लगाया गया।
(उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान)
उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करना पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और वे और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं।
(समारोह में उपस्थित अधिकारी)
समारोह में जयपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश पुनिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने सम्मानित किए गए अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर थाना क्षेत्र के कई लोगों ने सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह को दूरभाष व थाना पहुंचकर बधाइयां प्रेषित की।